भारत में टमाटर की कमी को पूरा करने के लिए नेपाल से टमाटर का लगातार निर्यात किया जा रहा

Tomatoes are being continuously exported from Nepal to meet the shortage of tomatoes in India.

भारत में टमाटर की कमी को पूरा करने के लिए नेपाल से टमाटर का लगातार निर्यात किया जा रहा

भारत में टमाटर की कमी को पूरा करने के लिए नेपाल से टमाटर का लगातार निर्यात किया जा रहा है। नेपाल के अलग-अलग नाका से भारत के विभिन्न राज्यों के लिए 15 दिनों में करीब 700 मिट्रिक टन टमाटर निर्यात किया गया है।

भारत में टमाटर के मूल्यों में अचानक बढ़ोतरी को देखते हुए नेपाल में टमाटर निर्यात पर लगे प्रतिबन्ध को हटा दिया गया था। भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बयान देते हुए नेपाल से टमाटर आयात किए जाने की जानकारी दी थी। इसी के बाद नेपाल से टमाटर का निय किया जा रहा है।

Read More डायरेक्टर सुभाष घई मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट

भारत आया 700 मिट्रिक टन टमाटर

Read More कुर्ला (पश्चिम) में  भयानक दुर्घटना को लेकर आरोप-प्रत्यारोप शुरू

नेपाल के कस्टम विभाग की तरफ से जारी बयान में बताया गया है क पिछले 15 दिनों में नेपाल से 700 मिट्रिक टन टमाटर भारत भेजा गया टमाटर की यह खेप बीरगंज, भैरहवा, नेपालगंज और कांकडभिट्टा नाक + भेजे जाने की जानकारी दी गई है। बयान में यह भी कहा गया है कि 700 मिट्रिक टन टमाटर सरकारी प्रक्रिया के जरिये पहुंचाया गया है, जिसका सरकार के पास रिकॉर्ड है। कस्टम अधिकारियों का मानना है कि इससे कई गुणा अधिक टमाटर निजी व्यापारियों के माध्यम से भी गया है।

Read More बीकेसी से वर्ली के बीच मेट्रो का ट्रायल; कॉरिडोर का निर्माण कार्य 88.1% तक पूरा

बीरगंज कस्टम से भेडा गया सबसे अधिक टमाटर बीरगंज कस्टम से सबसे अधिक टमाटर भेजा गया है। कस्टम अधिकारी रामचन्द्र शर्मा ढकाल ने बताया कि पिछले 15 दिनों में इस नाका से करीब 6 लाख 50 हजार किलो टमाटर भारत भेजा गया है। सरकारी आंकड़ों में इस टमाटर का मूल्य करीब 73 लाख 70 हजार है। नेपाल और भारत के बीच सबसे बड़ा व्यापारिक नाका बीरगंज का ही है जहां से पूरे देश का आयात-निर्यात का 70 प्रतिशत कारोबार होता है। बीरगंज नाका बिहार के रक्सौल से लगा हुआ है।

Read More महायुति का महाराष्ट्र पर कब्जा... बीएससी चुनावों में उद्धव ठाकरे की होगी परीक्षा ?

भेजा गया 30 हजार किलो टमाटर

बीरगंज के बाद काकडभिट्टा नाका से सबसे अधिक मात्रा में टमाटर भा में भेजा गया है। पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से जुड़े इस नाका से करीब हजार किलो टमाटर भेजा गया है, जिसकी कीमत पांच लाख के आसपास ताई गई है। कांकडभिट्टा नाका पर रहे नेपाल कस्टम विभाग के अधिकारी भूप बहादुर क्षत्री ने कहा कि निजी व्यापारियों ने भी अपने स्तर पर करीब 2.5 लाख किलो टमाटर अब तक भेजा है।

अन्य सीमाओं से भी आया बड़े पैमाने पर टमाटर

- उत्तर प्रदेश के सुनौली गोरखपुर के करीब नेपाल के भैरहवा नाका से सरकारी माध्यम से 10 हजार किलो टमाटर पिछले 15 दिनों में भेजा गया है। भैरहवा कस्टम विभाग के प्रमुख मणिराम पौडेल ने कहा कि इस नाका से निजी व्यापारियों ने करीब 20 दिन पहले से ही टमाटर भेजना शुरू कर दिया था लेकिन सरकारी कोटे से अभी एक हफ्ते से ही भेजा जा रहा है।

-नेपाल के नेपालगंज नाका से भी 10 हजार किलो टमाटर का निर्यात किया जा चुका है। नेपालगंज कस्टम विभाग से जानकारी मिली है कि उत्तर प्र के कई मंडी वाले नेपाल के व्यापारियों से सीधे संपर्क कर टमाटर का भ में आयात कर रहे हैं।

- नेपाल के कस्टम विभाग ने बताया कि सरकारी प्रक्रिया पूरा कर भ भेजे गए टमाटर की कुल कीमत करीब 80 लाख है। यानी करीब 12 रुपय प्रतिकिलो के हिसाब से टमाटर भारत भेजा गया। एक समय भारत + टमाटर की कीमत 200 रुपए के पार हो गई थी, जिसके बाद नेपाल से टमाटर आयात करने का फैसला लिया गया था।

Tags:

Related Posts

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News

मुंबई : पिछले 25 से 30 सालों में धीरे-धीरे हज़ारों गैर-कानूनी ढांचों में बदल गई मालवणी; कलेक्टर के अधिकार क्षेत्र में ज़मीन का बड़ा हिस्सा मुंबई : पिछले 25 से 30 सालों में धीरे-धीरे हज़ारों गैर-कानूनी ढांचों में बदल गई मालवणी; कलेक्टर के अधिकार क्षेत्र में ज़मीन का बड़ा हिस्सा
मुंबई : फ़्लाइट में देरी के बीच एयरपोर्ट के अंदर लाइव म्यूज़िकल से यात्रियों का मनोरंजन
मुंबई : मेट्रो ने अपनी सुरक्षा और संचालन क्षमता को और मजबूत करने की दिशा में उठाया बड़ा कदम 
मुंबई : फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का भंडाफोड़, मुंबई पुलिस ने बड़ा गिरोह पकड़ा
मुंबई : इंडिगो एयरलाइन का संकट;  चेक-इन किए गए सामान के गुम होने की शिकायत 
मुंबई : यात्रियों ने ट्रेनों की ओर रुख किया; सेकंड एसी और फर्स्ट एसी क्लास पर यात्रियों की झुका, दोनों ही क्लास में रिग्रेट