कभी अपने दम पर सरकार नहीं बना पाए शरद पवार', करीबी रहे दिलीप वलसे पाटिल का तंज

Sharad Pawar could never form a government on his own, Dilip Walse Patil's taunt remained close

कभी अपने दम पर सरकार नहीं बना पाए शरद पवार', करीबी रहे दिलीप वलसे पाटिल का तंज

 

कभी शरद पवार के करीबी रहे दिलीप वलसे पाटिल ने अब अपने एक बयान में कुछ ऐसा कहा है, जिससे शरद पवार के समर्थक नाराज हो सकते हैं। दरअसल दिलीप वलसे पाटिल ने शरद पवार के राजनीतिक कद पर सवाल उठाए हैं और तंज कसते हुए कहा कि शरद पवार कभी अपने दम पर राज्य में सरकार नहीं बना पाए हैं। पाटिल ने ये भी कहा कि राज्य की राजनीति में जल्द ही भूचाल आने वाला है।शरद पवार के राजनीतिक कद पर उठाए सवाल

Read More महाराष्ट्र में अब मंदिरों की तरह मस्जिद और चर्च भी सरकार के नियंत्रण में आ सकते हैं - राहुल नार्वेकर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुणे जिले में अपनी विधानसभा सीट अंबेगांव के माचर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिलीप वलसे पाटिल ने कहा कि 'हमें हमेशा बताया गया है कि पवार साहब देश के सबसे बड़े नेता हैं लेकिन दूसरी तरफ उनके नेतृत्व में पार्टी कभी महाराष्ट्र में अपने दम पर सत्ता नहीं हासिल कर सकी है। महाराष्ट्र सरकार के मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने कहा कि कई राज्यों में क्षेत्रीय पार्टियों ने अपनी जगह बनाकर अपने दम पर सरकार बनाई है, इनमें मायावती और ममता बनर्जी की पार्टियां शामिल हैं।'

Read More महाराष्ट्र : डेढ़ लाख बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना उनकी सरकार की प्राथमिकता -  देवेंद्र फडणवीस 

'राज्य की राजनीति में भूचाल आएगा' 

Read More पुणे आरपीएफ ने "ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते" के तहत 246 बच्चों को माता-पिता से मिलवाया

वलसे ने कहा कि 'वहीं दूसरी तरफ एक बड़ा नेता होने के बावजूद हम विधानसभा में सिर्फ 60-70 सीटें ही जीत पाए! दिलीप वलसे पाटिल ने कहा कि अजित पवार गुट ने भाजपा में विलय नहीं किया है। उन्होंने कहा कि एनसीपी ही हमारी पार्टी है और पार्टी के चुनाव चिन्ह को लेकर चुनाव आयोग फैसला करेगा। जब भी ये फैसला होगा, तब राज्य की राजनीति में भूचाल आ जाएगा।'

Read More महाराष्ट्र : प्याज की कीमतों में 50% की भारी गिरावट 

 बता दें कि दिलीप वलसे पाटिल एनसीपी के उन नौ विधायकों में शामिल हैं, जो अजित पवार के नेतृत्व में राज्य की शिवसेना-भाजपा सरकार में शामिल हो गए थे। दिलीप वलसे पाटिल को शरद पवार का करीबी माना जाता था, यही वजह रही कि पाटिल के अजित पवार के साथ जाने से कोई लोग हैरान रह गए थे।

Tags:
Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News

मुंबई : पिछले 25 से 30 सालों में धीरे-धीरे हज़ारों गैर-कानूनी ढांचों में बदल गई मालवणी; कलेक्टर के अधिकार क्षेत्र में ज़मीन का बड़ा हिस्सा मुंबई : पिछले 25 से 30 सालों में धीरे-धीरे हज़ारों गैर-कानूनी ढांचों में बदल गई मालवणी; कलेक्टर के अधिकार क्षेत्र में ज़मीन का बड़ा हिस्सा
मुंबई : फ़्लाइट में देरी के बीच एयरपोर्ट के अंदर लाइव म्यूज़िकल से यात्रियों का मनोरंजन
मुंबई : मेट्रो ने अपनी सुरक्षा और संचालन क्षमता को और मजबूत करने की दिशा में उठाया बड़ा कदम 
मुंबई : फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का भंडाफोड़, मुंबई पुलिस ने बड़ा गिरोह पकड़ा
मुंबई : इंडिगो एयरलाइन का संकट;  चेक-इन किए गए सामान के गुम होने की शिकायत 
मुंबई : यात्रियों ने ट्रेनों की ओर रुख किया; सेकंड एसी और फर्स्ट एसी क्लास पर यात्रियों की झुका, दोनों ही क्लास में रिग्रेट