कभी अपने दम पर सरकार नहीं बना पाए शरद पवार', करीबी रहे दिलीप वलसे पाटिल का तंज
Sharad Pawar could never form a government on his own, Dilip Walse Patil's taunt remained close
कभी शरद पवार के करीबी रहे दिलीप वलसे पाटिल ने अब अपने एक बयान में कुछ ऐसा कहा है, जिससे शरद पवार के समर्थक नाराज हो सकते हैं। दरअसल दिलीप वलसे पाटिल ने शरद पवार के राजनीतिक कद पर सवाल उठाए हैं और तंज कसते हुए कहा कि शरद पवार कभी अपने दम पर राज्य में सरकार नहीं बना पाए हैं। पाटिल ने ये भी कहा कि राज्य की राजनीति में जल्द ही भूचाल आने वाला है।शरद पवार के राजनीतिक कद पर उठाए सवाल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुणे जिले में अपनी विधानसभा सीट अंबेगांव के माचर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिलीप वलसे पाटिल ने कहा कि 'हमें हमेशा बताया गया है कि पवार साहब देश के सबसे बड़े नेता हैं लेकिन दूसरी तरफ उनके नेतृत्व में पार्टी कभी महाराष्ट्र में अपने दम पर सत्ता नहीं हासिल कर सकी है। महाराष्ट्र सरकार के मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने कहा कि कई राज्यों में क्षेत्रीय पार्टियों ने अपनी जगह बनाकर अपने दम पर सरकार बनाई है, इनमें मायावती और ममता बनर्जी की पार्टियां शामिल हैं।'
'राज्य की राजनीति में भूचाल आएगा'
वलसे ने कहा कि 'वहीं दूसरी तरफ एक बड़ा नेता होने के बावजूद हम विधानसभा में सिर्फ 60-70 सीटें ही जीत पाए! दिलीप वलसे पाटिल ने कहा कि अजित पवार गुट ने भाजपा में विलय नहीं किया है। उन्होंने कहा कि एनसीपी ही हमारी पार्टी है और पार्टी के चुनाव चिन्ह को लेकर चुनाव आयोग फैसला करेगा। जब भी ये फैसला होगा, तब राज्य की राजनीति में भूचाल आ जाएगा।'
बता दें कि दिलीप वलसे पाटिल एनसीपी के उन नौ विधायकों में शामिल हैं, जो अजित पवार के नेतृत्व में राज्य की शिवसेना-भाजपा सरकार में शामिल हो गए थे। दिलीप वलसे पाटिल को शरद पवार का करीबी माना जाता था, यही वजह रही कि पाटिल के अजित पवार के साथ जाने से कोई लोग हैरान रह गए थे।

