कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा- खतरे में है सीएम शिंदे की कुर्सी
Congress leader Vijay Vadettiwar said – CM Shinde's chair is in danger
मुंबई: महाराष्ट्र में मचा सियासी भूचाल अभी तक थमा नहीं है। हर दिन विरोधी दल के नेताओं के बयान या फिर शिंदे गुट की बातों से सियासी माहौल को गरमा दे रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर उस वक्त सियासी हलचल तेज हो गई जब विधानसभा में कांग्रेस के नेता विपक्ष विजय वडेट्टीवार (Vijay Wadettiwar) ने एक बयान देते हुए कहा कि, महाराष्ट्र में जो हो रहा है वह सही नहीं है। यह सरकार नहीं चलेगी। महाराष्ट्र में मुख्य कुर्सी (सीएम की कुर्सी) को खतरा है। जल्दी ही ये कुर्सी उनके हाथों से खिसकने वाली है।
बता दें कि महाराष्ट्र में मची सियासी हलचल के बीच सीएम शिंदे का कुछ दिनों पहले एक बयान आया था। जहां पर एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा था कि पिछले एक साल से मुझे चेकमेट करने का प्रयास किया जा रहा हैं। लेकिन उसके बाद भी ये सपना उनका पूरा नहीं हो पाया है। विपक्षी पार्टी यानी कांग्रेस, शिवसेना (UBT)शिंदे सरकार को घरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है।
सीएम और डिप्टी सीएम के बीच खटपिट: कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार
वडेट्टीवार बीते कई दिनों से सरकार पर हमलावर हैं। महाराष्ट्र विधानसभा में कांग्रेस के नेता विपक्ष विजय वडेट्टीवार ने सितंबर महीने में राज्य की राजनीति में सीएम बदले जाने का दावा किया है। उन्होंने महाराष्ट्र में सरकार के मुखिया और डिप्टी सीएम के बीच संबंध सही नहीं होने का इशारा किया है। साथ ही ये भी कहा कि सीएम जब डिप्टी सीएम को साथ में खाना खाने के लिए बुलाते हैं तो वो लोग उनके पास नहीं जाते हैं, यह जिससे साबित होता है कि महाराष्ट्र में सब कुछ सही नहीं चल रहा है।

