जवाहर सर्किल पर होगा मिलिट्री बैंड डिस्प्ले का आयोजन
Military band display will be organized at Jawahar Circle
By: Rokthok Lekhani
On
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जवाहर सर्किल स्थित पत्रिका गेट पर शाम 5ः00 से 6ः00 तक मिलिट्री बैंड डिस्प्ले का आयोजन किया जाएगा। 61 सब एरिया हेड क्वार्टर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग कर्नल एएस राठौर ने बताया कि इस अवसर पर आमजन भी आमंत्रित हैं।
Today's Epaper
Tags:

