घाटकोपर के गाज़ी मस्जिद के पास 2 किलो गांजे के आरोपी गिरफ्तार
Accused arrested with 2 kg ganja near Ghazi Masjid in Ghatkopar
अफज़ल शैख
मुंबई : क्या अब खत्म होगा नशे का कारोबार? वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री बलवंत देशमुख की नियुक्ति के बाद से ही लगातार हो रही नशा माफियों के खिलाफ कार्यवाही से लगता है अब जल्द ही नशा मुक्त होगा घाटकोपर,
नशे के खिलाफ एक और कार्यवाही की गई जिसमे सोमवार को घाटकोपर पश्चिम के अशोक नगर की गाजी मस्जिद के पास पुलिस गश्त के दौरान मुखबिर से कांस्टेबल सूरज नलावडे को जानकारी मिलती है की एक युवक अमली पदार्थ लेकर आ रहा हैं, जिसके बाद एक युवक को संदिग्ध रूप से घूमते एवं कुछ छिपाते हुए देखा गया जिसके बाद मौके पर उसे पकड़कर उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से 2 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसके बाद आरोपी जावेद मोहमद शैख उम्र 28 वर्षीय के को गिरफ्तार कर लिया गया जो रहने वाला जय अंबिका नगर घाटकोपर पश्चिम का है, और उसके खिलाफ 254/2023 कलम- 8 (क) सहित 20 एन.डी.पी.एस कलम 1985 के तहत कार्यवाही की गई.
इस पूरी कार्यवाही को वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री बलवंत देशमुख के मार्गदर्शन में पोनि श्री शुशांत बंडगर सपोनि विकास सरनाईक पो ह क्र.702/पवार पो.ह..क्र.041016/किटे, पो.शि.क्र.07540 सरपाते पो.शि.क्र.113419/सूरज नलावडे ने अंजाम दिया.
इस कार्यवाही को लेकर अब नशा माफियों में डर बना हुआ है और लगातार कार्यवाही से यही लग रहा है अब घाटकोपर में नशा माफियों का अंत है.

