महिलाएं कोच में लगा बटन दबाकर गार्ड से शिकायत कर सकेंगी

महिलाएं कोच में लगा बटन दबाकर गार्ड से शिकायत कर सकेंगी

 

सेंट्रल रेलवे ने मुंबई की लोकल ट्रेन के लेडीज कोच में CCTV कैमरे और टॉकबैक सिस्टम लगाने की घोषणा की है। लेडीज कोच में लगने वाले इन टॉकबैक सिस्टम का बटन दबाते ही महिलाएं ट्रेन के गार्ड से बात करके अपनी शिकायत कर सकेंगी।

Read More नवी मुंबई: लापता 17 वर्षीय लड़का वृंदावन में पाया गया

771 लेडीज कोच में लगाए जाएंगे CCTV कैमरे

Read More शाहरुख खान को धमकाने के मामले में फैजान खान को मिली 3 दिन की ट्रांजिट रिमांड

199 कैमरे पहले से ही महिला कोच में लगे हुए हैं।

Read More मुंबई : म्हाडा में कार्यरत  महिला सब इंजीनियर से जबरन वसूली 

सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवराज मानसपुरे ने बताया कि रेलवे 771 लेडीज कोच में CCTV कैमरे लगाने की योजना बना रहा है। 199 कैमरे पहले से ही महिला कोच में लगे हुए हैं। 2023-2024 के वित्तीय वर्ष में सेंट्रल रेलवे ने 589 मुंबई लोकल ट्रेनों के महिला कोच मे CCTV कैमरा लगाने का टारगेट सेट किया है। इनमें से 39 महिला कोच में कैमरे लगाने का काम चल रहा है।

Read More मुंबई: 19 साल से फरार आरोपी आखिरकार पकड़ा गया 

अंधेरे में विजन क्लियर रहेगा

यह प्रतीकात्मक फोटो है, इसमें दिखाया गया है कि कैमरे किस तरह दिन में और अंधेरे में फोटो कैप्चर करेंगे।

ट्रेनों में लगने वाले कैमरे इंफ्रारेड (IR) विजन तकनीक वाले होंगे। ये अंधेरे में भी क्लियर फोटो कैप्चर कर सकेंगे। इससे महिलाओं के साथ रात के समय में होने वाली घटनाओं का खुलासा होने में आसानी होगी। ट्रेनों में लगाए गए कैमरों की CCTV फुटेज को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकेगा, जिससे क्रिमिनल केसों की इनवेस्टिगेशन में मदद मिलेगी।

80 EMU में पहले से लगा है टॉकबैक सिस्टम

151 EMU ट्रेनों के लेडीज कोच में टॉकबैक सिस्टम लगाया जाएगा। इसके लिए रेलवे कमीशन को ऑर्डर की डिलीवरी मिल चुकी है। अभी 80 EMU ट्रेनों के लेडीज कोच में टॉकबैक सिस्टम लगा हुआ है।

कैसे काम करेगा टॉकबैक सिस्टम

टॉकबैक सिस्टम से गार्ड से बात कर सकेगीं महिला यात्रीं।

इसके लिए यात्री को कोच में लगे टॉकबैक सिस्टम के बटन को दबाना है, बटन दबाते ही गार्ड के केबिन का टॉकबैक सिस्टम चालू हो जाएगा और गार्ड यात्री से बात करेगा। तनाव की स्थिति में गार्ड मोटरमैन को भी अलर्ट करेगा।

दो सालों में सभी महिला कोच में लागू होगा ये सिस्टम

रेलवे जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि अभी लोकल ट्रेनों में एक फर्स्ट क्लास कोच को मिलाकर 6 महिला कोच है। रेलवे अगले दो सालों के फेज में इस सिस्टम को मुंबई उपनगरीय इलाकों की सभी ट्रेनों के महिला कोच में लागू करना चाहती है।

Today's Epaper

Tags:

Related Posts

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News