ठाणे में महिला से दुष्कर्म के आरोप में स्वयंभू बाबा गिरफ्तार
Self-styled godman arrested for raping woman in Thane
ठाणे । जिले में पुलिस ने 60 वर्षीय स्वयंभू बाबा (Swayambhu Baba) को एक महिला को बुरी आत्माओं और कष्टों से मुक्त कराने का लोभ दिखाकर उससे बलात्कार (Rape) करने के आरोप में गिरफ्तार (Arrested) किया है। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
भायंदर थाने के अधिकारी ने कहा कि भायंदर क्षेत्र से 35 वर्षीय महिला ने स्वयंभू बाबा से संपर्क किया था, जिसने उसकी स्थिति का फायदा उठाकर उसकी मदद करने का आश्वासन देकर वर्ष 2016 से कई मौकों पर उसके साथ कथित रूप से बलात्कार किया। अधिकारी के मुताबिक, महिला को बाद में महसूस हुआ कि झूठे वादे करके उसे धोखा दिया जा रहा है और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
अधिकारी के अनुसार, शिकायत के आधार पर पुलिस ने सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) तथा महाराष्ट्र मानव बलि एवं अन्य अमानवीय, बुराई और अघोरी प्रथाओं तथा काले जादू की रोकथाम एवं उन्मूलन अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया।

