अवैध रूप से राज्य में रह रहे विदेशी नागरिकों का पता लगाने के लिए STF का गठन
STF constituted to find out the foreign nationals living in the state illegally
मुंबई । महाराष्ट्र सरकार (Government of Maharashtra) ने अवैध रूप से राज्य में रह रहे विदेशी नागरिकों (Foreign National) का पता लगाने के लिए एक विशेष कार्य बल (STF) का गठन किया है। कई विदेशी नागरिकों का वीजा 1 जनवरी 2011 से पहले समाप्त हो गया है, लेकिन अभी कई लोग महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में गैर-कानून ढंग से रह रहे हैं। राज्य के गृह विभाग की ओर से इस मामले को लेकर एक आदेश जारी किया है।
आदेश में जानकारी दी गई कि वीजा वैधता समाप्त होने के बाद देश में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के लिए आव्रजन जांच चौकी (ICP) के लिए विशेष कार्य बल का गठन किया गया था। छह सदस्यों वाली टास्क फोर्स का नेतृत्व गृह विभाग के प्रमुख सचिव (विशेष) करेंगे। आदेश मे यह भी कहा गया कि महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था), आयुक्त, राज्य खुफिया विभाग, पुलिस अधीक्षक, विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) और राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के प्रतिनिधि एसटीएफ का हिस्सा हैं।

