वसई इलाके में 3 जगहों पर एटीएम मशीन तोडऩे वाले 5 आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

Police arrested 5 accused who broke ATM machines at 3 places in Vasai area

वसई इलाके में 3 जगहों पर एटीएम मशीन तोडऩे वाले 5 आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

मुंबई: (Mumbai) वसई इलाके में 3 जगहों पर एटीएम मशीन तोडऩे वाले 5 आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन सभी आरोपितों से पुलिस ने 5,05,500 रुपये बरामद किया है। वसई क्राईम ब्रांच पुलिस आरोपितों से गहन छानबीन कर रही है।

पुलिस के अनुसार मीरा-भाईंदर, वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय सीमा में एटीएम मशीनों को तोडऩे की घटनाएं बढ़ गई थी। इसके चलते वसई क्राईम ब्रांच पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दिया था। इसके चलते पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान रोहित उर्फ डी रसेल डिसोझा ,प्रभू उर्फ बदक विनोदकुमार चौहान ,साहिल बुधराम टाक ,सोनू नयनसिंग परियार और कौशिक विजय यादव के रुप में की गई है। इनमें रोहीत उर्फ डी रसल डिसोझा एक शातिर अपराधी है और उसके खिलाफ तुलिंज और विरार पुलिस स्टेशनों में दिन और रात में चोरी के 6 मामले दर्ज हैं। इस मामले की गहन छानबीन जारी है।

Read More भिवंडी : पड़ोसी की हत्या का प्रयास तलवार से हमला; मामला दर्ज

Today's Epaper

Tags:
Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News