'थप्पड़ कांड' में गीता जैन पर मामला दर्ज करने की मांग, इंजिनियर शुभम पाटील ने पुलिस स्टेशन में दी लिखित शिकायत

Demand to register a case against Geeta Jain in 'Thappad', engineer Shubham Patil gave a written complaint in the police station...

'थप्पड़ कांड' में गीता जैन पर मामला दर्ज करने की मांग, इंजिनियर शुभम पाटील ने पुलिस स्टेशन में दी लिखित शिकायत

मुंबई के पास मीरा भायंदर नगर निगम के दो इंजीनियरों ने बुधवार को स्थानीय विधायक गीता जैन के खिलाफ हमला करने और काम में बाधा डालने के आरोप में पुलिस में शिकायत दर्ज करवायी है। इंजीनियर्स ने काशीमीरा थाने में अपनी शिकायत दर्ज करवायी है। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

मीरा-भाईंदर की विधायक गीता जैन ने मंगलवार को एमबीएमसी के एक इंजिनियर को थप्पड़ मार दिया था। यह घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। शहर में यह मामला 2 दिन से चर्चा में है। बुधवार को पीड़ित इंजिनियर शुभम पाटील और संजय सोनी ने पुलिस में लिखित शिकायत कर जैन पर कार्रवाई की मांग की। खबर लिखे जाने तक एफआईआर दर्ज करने की जानकारी नहीं प्राप्त हुई थी। बता दें कि राजीव सिंह के घर को तोड़ने को लेकर यह सारा मामला बढ़ा। इसी मामले में जैन ने शुभम के हंसने पर उसे थप्पड़ जड़ दिया। विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने जैन के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है। वहीं, मनपा आयुक्त दिलीप ढोले ने बताया कि राजीव सिंह के परिवार को म्हाडा की इमारत में दो घर पहले ही दिए जा चुके हैं...Demand to register a case against Geeta Jain in 'Thappad'...

download (57)

Read More वसई, मीरा रोड में 7 करोड़ 80 लाख कैश जब्त 

मनपा ने उनके किसी भी वैध घर को नहीं तोड़ा है। उन्होंने कहा कि सारे घटनाक्रम की जानकारी लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक मुज्जफर हुसैन ने मांग की है कि इस मामले में संबंधित इंजिनियर की जांच कर सचाई सामने लाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी जनप्रतिनिधि का इस तरह से आवेश में आकर थप्पड़ मारना दुर्भाग्यपूर्ण है...Demand to register a case against Geeta Jain in 'Thappad'...


शहरवासियों की मिली-जुली प्रतिक्रिया
थप्पड़ की इस घटना को लेकर लेकर मीरा-भाईंदर के लोग दो धड़ों में बंटे नजर आए। एक वर्ग जैन की इस हरकत को 'अहंकार' बता रहा है, तो दूसरी तरफ एक वर्ग उनका समर्थन करता नजर आ रहा है। वहीं, राज्य के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को हमेशा संयम बरतना चाहिए और इस तरह के काम से बचना चाहिए....Demand to register a case against Geeta Jain in 'Thappad'....

Read More मुंबई: आईएमए ने डॉक्टरों पर हमलों के मुद्दे पर योग्य कानून की मांग की

Today's Epaper

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News

भिवंडी में कोन गांव के सरावली एमआईडीसी क्षेत्र में मंगल मूर्ति डाइंग कंपनी की इकाई में भीषण आग  भिवंडी में कोन गांव के सरावली एमआईडीसी क्षेत्र में मंगल मूर्ति डाइंग कंपनी की इकाई में भीषण आग 
मुंबई : आईपीएस अधिकारी के पूर्व पति द्वारा कथित तौर पर अपराध की कमाई से खरीदे गए चार फ्लैटों को कुर्क करने की कार्यवाही शुरू
भुवनेश्वर: डीजीजीआई को एक सफलता;  325 करोड़ रुपए से अधिक के जीएसटी घोटाले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार 
मुंबई : सैंडहर्स्ट रोड रेलवे स्टेशन के पास चलती लोकल ट्रेन की चपेट में आने से कम से कम चार लोग घायल
मुंबई : अजित पवार के बेटे पार्थ पवार पर 1800 करोड़ की जमीन घोटाले का आरोप, मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दिए
मुंबई : एयर एंबुलेंस से तीन दिन की नवजात बच्ची को उपचार के लिए नारायणा अस्पताल भेजा गया