'कोविड महामारी में पीएम मोदी ने 160 देशों को दी वैक्सीन', उद्धव ठाकरे के बयान पर अनुराग ठाकुर का पलटवार

Anurag Thakur slams Uddhav Thackeray...

  'कोविड महामारी में पीएम मोदी ने 160 देशों को दी वैक्सीन', उद्धव ठाकरे के बयान पर अनुराग ठाकुर का पलटवार

अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने लोगों को वैक्सीन ही नहीं दी उन्होंने महामारी के दौरान लोगों को भुखमरी से भी बचाया है। वह भारत की अर्थव्यवस्था को विश्व की पांचवीं अर्थव्यवस्था बनाने में भी सफल रहे हैं।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड महामारी के दौरान 160 देशों को वैक्सीन की आपूर्ति की। जबकि, उस दौरान शिवसेना नेता एवं महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे घर में बैठे हुए थे...Anurag Thakur slams Uddhav Thackeray...

अनुराग ठाकुर का यह बयान एक दिन पहले उद्धव ठाकरे द्वारा दिए गए एक बयान के जवाब में आया। सोमवार को शिवसेना के स्थापना दिवस समारोह में बोलते हुए उद्धव ठाकरे ने उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के एक भाषण का वीडियो सुनाते हुए सवाल किया था कि यदि वैक्सीन प्रधानमंत्री बना रहे थे तो विज्ञानी क्या घास छील रहे थे...Anurag Thakur slams Uddhav Thackeray...

Read More महाराष्ट्र : 'मशाल' तो बस घरों में आग लगाने का काम कर रही है - शिंदे

21_06_2023-anurag_thakur_23447373

Read More यवतमाल जिले में चेकिंग पर भड़के उद्धव ठाकरे ने दी चेतावनी, ‘तुम मेरा बैग खोलो…बाद में मैं तुम्हें…’,

उद्धव के इस बयान के संबंध में जब पत्रकारों ने अनुराग ठाकुर से पूछा तो उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने न सिर्फ देशवासियों को कोविड वैक्सीन की 220 करोड़ खुराकें दिलवाई हैं, बल्कि 160 अन्य देशों को भी वैक्सीन की आपूर्ति कराई। जबकि, उस समय उद्धव ठाकरे कोविड से डरकर घर में बैठे हुए थे।

Read More राज ठाकरे के बेटे अमित माहिम से हारे चुनाव, मिले सिर्फ इतने वोट...

वास्तविकता समझें उद्धव ठाकरे- अनुराग

उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे के पिता बालासाहब ठाकरे जिस विचारधारा (कांग्रेस और राकांपा) का सदैव विरोध करते रहे, उद्धव के उसी विचारधारा के साथ जाने के कारण उन्हें सत्ता गंवानी पड़ी है। कम से कम अब तो उन्हें वास्तविकता समझनी चाहिए....Anurag Thakur slams Uddhav Thackeray...

Read More महाराष्ट्र में आखिर कौन बनेगा मुख्यमंत्री? ...अब शिंदे भी बोले-'मैं सीएम रेस में नहीं'

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश सुरक्षित हो चुका है- अनुराग

अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने लोगों को वैक्सीन ही नहीं दी, उन्होंने महामारी के दौरान लोगों को भुखमरी से भी बचाया है। वह भारत की अर्थव्यवस्था को विश्व की पांचवीं अर्थव्यवस्था बनाने में भी सफल रहे हैं। उनके अनुसार, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश बाहरी हमलों से अब और ज्यादा सुरक्षित हो चुका है। लेकिन उद्धव ठाकरे ने ऐसे लोगों से हाथ मिला लिया है, जो सर्जिकल स्ट्राइक के समय भारतीय सुरक्षाबलों पर सवाल उठा रहे थे...Anurag Thakur slams Uddhav Thackeray...

Today's Epaper

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News