ठाकरे गुट की शिवसेना, एनसीपी कार्यकर्ताओं को मुंबई पुलिस का नोटिस, पढ़ें क्यों दी चेतावनी

Maharashtra Politics issues notice to workers of Uddhav Thackeray and NCP party...

 ठाकरे गुट की शिवसेना, एनसीपी कार्यकर्ताओं को मुंबई पुलिस का नोटिस, पढ़ें क्यों दी चेतावनी

ठाकरे गुट की शिवसेना और एनसीपी कार्यकर्ताओं को मुम्बई पुलिस ने नोटिस जारी करते हुए चेतावनी दी है। पुलिस ने कहा है कि विरोध प्रदर्शन के दौरान किसी भी तरह से कानून व्यवस्था प्रभावित नहीं होनी चाहिए।

महाराष्ट्र में एक बार फिर राजनीतिक बवाल देखने को मिल सकता है। दरअसल, ठाकरे गुट के शिवसेना और एनसीपी के कार्यकर्ताओं ने 20 जून को 'विश्व गद्दार दिवस' मनाने की घोषणा करते हुए विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की है। हालांकि, इसको लेकर मुम्बई पुलिस ने दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी कर दिया है...Maharashtra Politics issues notice to workers of Uddhav Thackeray and NCP party...

मुंबई पुलिस ने उद्धव ठाकरे गुट और राकांपा के कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी कर कानून व्यवस्था की स्थिति को प्रभावित नहीं करने की चेतावनी दी है। दरअसल, तत्कालीन उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के 40 विधायकों के पार्टी छोड़ने के एक साल बाद दोनों पार्टियां आज 'विश्व गद्दार दिवस' के रूप में विरोध करने जा रही हैं...Maharashtra Politics issues notice to workers of Uddhav Thackeray and NCP party...

Read More मुंबई : 9 करोड़ 70 लाख 25 हजार 119 मतदाता कर सकेंगे मतदान... राज्य भर में बनाए गए हैं 1 लाख 427 मतदान केंद्र

20_06_2023-thackeray_23446609

Read More चांदीवली विधानसभा सीट पर शिवसेना के दिलीप भाऊसाहेब लांडे की जीत, कांग्रेस के मो. आरिफ की हार

संजय राउत ने लिखा पत्र

उद्धव गुट के शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा कि हम इस मांग पत्र पर महाराष्ट्र के लाखों लोगों के हस्ताक्षर इकट्ठा करेंगे और संयुक्त राष्ट्र को भेजेंगे। राउत के मुताबिक, महाराष्ट्र के लोगों के साथ बीते साल गद्दारी हुई है। राउत ने कहा कि जब उनकी पार्टी (शिवसेना यूबीटी) सत्ता में आएगी, तो 20 जून को गद्दार दिवस मनाया जाएगा...Maharashtra Politics issues notice to workers of Uddhav Thackeray and NCP party...

Read More महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारे से अजित पवार ने फिर बनाई दूरी...

ट्वीट कर शेयर की चिट्ठी

संजय राउत ने यूएन के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को एक चिट्ठी लिखी है। संजय राउत ने यूएन को लिखे पत्र में कहा कि 20 जून को 'विश्व गद्दार दिवस' के रूप में मान्यता दी जाए। राउत ने कहा कि जैसे 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाता है, ठीक उसी तरह से 20 जून को 'विश्व गद्दार दिवस' मनाया जाना चाहिए। उन्होंने एक ट्वीट शेयर कर इस चिट्ठी के साथ कई लोगों को टैग भी किया है...Maharashtra Politics issues notice to workers of Uddhav Thackeray and NCP party...

Read More राज ठाकरे के बेटे अमित माहिम से हारे चुनाव, मिले सिर्फ इतने वोट...

Today's Epaper

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News