किडनी की बीमारी से जूझ रहे नवाब मलिक को मिलेगी जमानत? सुनवाई के बाद बॉम्बे हाई कोर्ट में फैसला सुरक्षित

The Bombay High Court reserved its verdict in a bail application by NCP leader Nawab Malik..

किडनी की बीमारी से जूझ रहे नवाब मलिक को मिलेगी जमानत? सुनवाई के बाद बॉम्बे हाई कोर्ट में फैसला सुरक्षित

महाविकास अघाड़ी सरकार में तत्कालीन मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक की जमानत अर्जी को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। मलिक ने अदालत में मेडिकल ग्राउंड पर जमानत की मांग की थी। मलिक ने बताया था कि वह किडनी की बीमारी से ग्रसित हैं और उन्हें इलाज की सख्त जरुरत है।

मुंबई :बॉम्बे हाई कोर्ट ने एनसीपी नेता नवाब मलिक की जमानत याचिका पर शुक्रवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। मलिक ने मेडिकल आधार पर जमानत की मांग की थी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पुराने गुर्दा रोग से पीड़ित होने के आधार पर मांगी गई जमानत का बॉम्बे हाई कोर्ट में यह कहते हुए विरोध किया कि कई लोग सिर्फ एक गुर्दे के साथ सामान्य जीवन जी रहे हैं। ईडी ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री मलिक को फरवरी 2022 में भगोड़े दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों की गतिविधियों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया था। मलिक फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। उनका यहां एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मलिक ने चिकित्सा आधार पर हाई कोर्ट से जमानत मांगी थी, जिसमें दावा किया गया था कि वह गुर्दे की पुरानी बीमारी से पीड़ित हैं...The Bombay High Court reserved its verdict in a bail application by NCP leader Nawab Malik..

न्यायमूर्ति अनुजा प्रभुदेसाई की एकल पीठ ने शुक्रवार को इस मामले में दोनों पक्षों की दलीलें सुनी और उसके बाद फैसला सुरक्षित रख लिया। मलिक के वकील अमित देसाई ने अदालत में कहा कि उनके मुवक्किल की सेहत पिछले आठ महीने से बिगड़ रही है। इस समय उनकी किडनी की बीमारी दूसरे से तीसरे चरण में पहुंच चुकी है...The Bombay High Court reserved its verdict in a bail application by NCP leader Nawab Malik..

Read More मुंबई: डीएचएफएल-यस बैंक मामले में सीबीआई लंदन के स्ट्रैंड में 100 मिलियन पाउंड की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया

nawab-malik-101058841

Read More वसई, मीरा रोड में 7 करोड़ 80 लाख कैश जब्त 

पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक को प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग और अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन के जुर्म में गिरफ्तार किया था। तब अदालत में जिरह के दौरान ईडी ने मलिक पर टेरर फंडिंग का आरोप लगाया था। ईडी ने तब अदालत में कहा था कि नवाब मलिक अंडरवर्ल्ड के लोगों से तालुकात रखते हैं और उनके साथ हवाला जैसी अवैध गतिविधियों में भी शामिल हैं। ईडी ने कहा था कि नवाब मलिक टेरर फंडिंग जैसी गतिविधियों में लिप्त हैं और इस मामले की आगे की जांच होना जरूरी है। तभी उनके और अंडरवर्ल्ड के कनेक्शन का पर्दाफाश हो सकेगा...The Bombay High Court reserved its verdict in a bail application by NCP leader Nawab Malik..

Read More बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में पुलिस जांच अब बांद्रा की झुग्गी पुनर्वास परियोजनाओं से जुड़े बिल्डरों पर केंद्रित 

इसके अलावा नवाब मलिक ने तत्कालीन नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी समीर वानखेड़े पर भी गंभीर आरोप लगाये थे। मलिक ने तब कहा था कि समीर वानखेड़े एनसीबी की आड़ में एक्सटॉरशन का रैकेट चलाते हैं। साथ वह पैसे वाले लोगों को झूठे मामले में फंसाने का डर दिखाकर पइसे वसूले थे। इसके लिए उन्होंने एक प्राइवेट आर्मी बना रखी थी....The Bombay High Court reserved its verdict in a bail application by NCP leader Nawab Malik..

Read More 35 वर्षीय टेलीविजन अभिनेता ने आत्महत्या कर ली; पंखे से लटके पाए गए

Today's Epaper

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News

भिवंडी में कोन गांव के सरावली एमआईडीसी क्षेत्र में मंगल मूर्ति डाइंग कंपनी की इकाई में भीषण आग  भिवंडी में कोन गांव के सरावली एमआईडीसी क्षेत्र में मंगल मूर्ति डाइंग कंपनी की इकाई में भीषण आग 
मुंबई : आईपीएस अधिकारी के पूर्व पति द्वारा कथित तौर पर अपराध की कमाई से खरीदे गए चार फ्लैटों को कुर्क करने की कार्यवाही शुरू
भुवनेश्वर: डीजीजीआई को एक सफलता;  325 करोड़ रुपए से अधिक के जीएसटी घोटाले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार 
मुंबई : सैंडहर्स्ट रोड रेलवे स्टेशन के पास चलती लोकल ट्रेन की चपेट में आने से कम से कम चार लोग घायल
मुंबई : अजित पवार के बेटे पार्थ पवार पर 1800 करोड़ की जमीन घोटाले का आरोप, मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दिए
मुंबई : एयर एंबुलेंस से तीन दिन की नवजात बच्ची को उपचार के लिए नारायणा अस्पताल भेजा गया