'द केरल स्टोरी' के बाद इंटरनेशनल फिल्म में एक्शन करते दिखेंगी अदा, निभाएंगी सुपरहीरो का रोल

After Kerala Story Adah Sharma will be seen doing a female superhero film...

'द केरल स्टोरी' के बाद इंटरनेशनल फिल्म में एक्शन करते दिखेंगी अदा, निभाएंगी सुपरहीरो का रोल

'द केरल स्टोरी' के बाद अदा शर्मा ने अपने प्रोजेक्ट का ऐलान कर दिया है. उन्होंने बताया कि वह फीमेल सुपरहीरो का किरदार निभाएंगी. उन्होंने ये भी बताया कि यह फिल्म एक इंटरनेशनल प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है.

अदा शर्मा इन दिनों ‘द केरल स्टोरी’ की सफलता को एन्जॉय कर रही हैं. यह उनके करियर की सबसे सुपरहिट फिल्म है. अदा की इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस ने खूब सराहा है. अदा अभी दे केरल स्टोरी की सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं, इसी बीच उन्हें एक नई फिल्म का ऑफर हो चुका है. यह एक महिला सुपरहीरो फिल्म है. इस लेकर वह काफी एक्साइटेड हैं. खास बात है अदा का यह इंटरनेशनल प्रोजेक्ट है. अदा फिल्म में एक महिला सुपरहीरो की भूमिका निभाएंगी....Adah Sharma New Film....

अदा शर्मा ने कंफर्म कर दिया है कि (Adah Sharma New Film) वह एक इंटरनेशन प्रोडक्शन हाउस की फिल्म में फीमेल सुपरहीरो का किरदार निभाने वाली हैं. लेकिन उन्होंने डिटेल्स को छिपाए रखने का फैसला किया है. अदा का कहना है कि वह इस प्रोजेक्ट से जुड़ी डिटेल्स वक्त आने पर शेयर करेंगी. उन्होंने कहा कि ‘द केरल स्टोरी’ के बाद उन्हें अलग-अलग तरह के प्रोजेक्ट मिल रहे हैं.

download (16)

अदा शर्मा ने कहा, “मुझे हमेशा से महिला सुपरहीरो बहुत पसंद है. वह बेहतरीन काम करती हैं. और मैं केवल इतना कह सकती हूं कि हां, मैं इस तरह की भूमिका निभाने (Adah Sharma New Film) जा रही हूं और मैं जल्द ही इसके बारे में और चीजें शेयर करूंगी. मैं खुद आपको बताने के लिए एक्साइटेड हूं. यह एक एक्शन फिल्म है, जिसका हिस्सा बनकर मुझे सच में खुशी हो रही है और मजा आ रहा है.”

अदा शर्मा को पसंद है अलग-अलग किरदार निभाना

अदा शर्मा ने आगे कहा, “मुझे अलग-अलग तरह की भूमिकाएं करना पसंद है और मैं खुशकिस्मत हूं कि लोग अलग-अलग किरदारों के लिए मेरे बारे (Adah Sharma New Film) में सोच रहे हैं. ‘द केरल स्टोरी’ के बाद मैंने सोचा नहीं था कि मुझे इतन अच्छा रिस्पांस मिलेगा. मैं किसी प्रोजेक्ट के बारे में तभी बात करना पसंद करती हूं, जब उसका ट्रेलर आता है. मैं जल्द ही इस पर और अधिक जानकारी शेयर करूंगी.”

बात करें, “द केरल स्टोरी’ ने भारतीय बाजार में 238 करोड़ (Adah Sharma New Film) रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म 30 करोड़ रुपए में बनी थी. वहीं, अमेरिका में फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिला है. अदा शर्मा भारत और दुनिया में फिल्म को मिले रिस्पांस से खुश हैं.

Today's Epaper

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News