अब सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी पर रिलीज होगी 'टीकू वेड्स शेरू', इस दिन मचाएगी धमाल

Now Tiku weds Sheru will not be released in theaters....

अब सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी पर रिलीज होगी 'टीकू वेड्स शेरू', इस दिन मचाएगी धमाल

कंगना रणौत हिंदी सिनेमा की एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं। वह अपनी शानदार फिल्मों और अदाकारी के लिए जानी जाती हैं। अभिनेत्री के तौर पर तो उन्होंने इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई ही है, साथ ही अब वह बतौर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी अपनी मजबूत पकड़ बनाने में लगी हुई हैं। कंगना रणौत अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में हैं। साथ ही कंगना रणौत द्वारा प्रोड्यूस की जाने वाली फिल्म टीकू वेड्स शेरू को लेकर भी अपडेट सामने आया है।

Nawazuddin Siddiqui स्टारर फिल्म टीकू वेड्स शेरू में अभिनेता के साथ 'अलादीन-नाम तो सुना होगा' में यासमीन का किरदार निभाने वाली Avneet Kaur बतौर युवा अभिनेत्री अपनी शुरुआत कर रही हैं। फिल्म का पहला पोस्टर काफी समय पहले आ चुका है। अब एक लंबे समय के बाद अब फाइनली फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है। और खबर यह भी है कि अब इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज नहीं किया जाएगा।

कंगना रनौट ने हाल ही में अपनी आगामी फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' का एक नया पोस्टर रिलीज किया है, जो काफी कलरफुल है। पोस्टर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ग्रीन रंग की शेरवानी और बिखरे बालों में काफी यंग लग रहे हैं, तो वहीं अवनीत कौर पिंक रंग के अनारकली सूट के साथ हैवी ज्वेलरी, मांग टीका लगाए काफी जंच रही हैं।

taka-vadasa-shanpr_1686560465

टीकू वेड्स शेरू के इस नए पोस्टर को शेयर करने के साथ ही कंगना रनौत ने इस बात की भी जानकारी दे दी है कि यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी। फिल्म 23 जून 2023 को रिलीज होगी। इस फिल्म को कंगना Amazon Prime Video पर रिलीज करने वाली हैं।

पिछले काफी समय से बॉलीवुड की लगभग कई फिल्में Box Office पर पिट रही हैं। शायद यही वजह है कि कंगना रणौत ने इसे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया है। बता दें कि जब बड़ी-बड़ी फिल्मों को OTT Platform पर रिलीज किया जा रहा था, तब कंगना ही सबको नसीहत देती थीं कि मेकर्स को अपने कंटेंट पर भरोसा नहीं है। मगर अब वो खुद वही कर रही हैं।

Today's Epaper

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News

मुंबई : अवैध हुक्का पार्लर पर छापा मारकर कार्रवाई; होटल के 5 कर्मचारी और 10 ग्राहक पकड़े गए मुंबई : अवैध हुक्का पार्लर पर छापा मारकर कार्रवाई; होटल के 5 कर्मचारी और 10 ग्राहक पकड़े गए
घाटकोपर में ऑनलाइन स्कैम में 35.71 लाख रुपये गंवाने के बाद साइबर-फ्रॉड की शिकायत दर्ज 
मुंबई : पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मुंबई स्थित आवास ‘मातोश्री’ के ऊपर एक ड्रोन; विधान परिषद सदस्य अनिल परब ने दावा किया 
गुजरात ATS ने तीन ISIS आतंकियों को किया गिरफ्तार, भारत में बड़े हमले की साजिश नाकाम
मुंबई : वोट चोरी का मुद्दे को युवा कांग्रेस की प्रमुख जीनत शबरीन ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ इस मुद्दे को मेट्रो और लोकल में उठाया 
मुंबई : फरार बांग्लादेशी नागरिक छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन से गिरफ्तार