बीजेपी नेता पंकजा मुंडे का फिर छलका दर्द, कहा- अगर कुछ नहीं मिला तो मैं खेत में गन्ना काटने जाऊंगी, मेरी नहीं हो सकती BJP.

BJP leader Pankaja Munde said- If nothing is found, I will go to the field to cut sugarcane, BJP cannot be mine.

बीजेपी नेता पंकजा मुंडे का फिर छलका दर्द, कहा- अगर कुछ नहीं मिला तो मैं खेत में गन्ना काटने जाऊंगी, मेरी नहीं हो सकती BJP.

कई मौकों पर महाराष्ट्र की पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता पंकजा मुंडे ने पार्टी के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की है। अहिल्यादेवी होलकर की जयंती के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में पंकजा मुंडे ने कहा कि डरना हमारे खून में नहीं है। अगर कुछ नहीं मिला तो मैं खेत में गन्ना काटने जाऊंगीं। मैं बीजेपी की हूं लेकिन वह मेरी नहीं हो सकती।

बीजेपी नेता पंकजा मुंडे ने एक बार फिर खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि मैं किसी चीज से नहीं डरती। डरना हमारे खून में नहीं है। अगर कुछ नहीं मिला तो मैं खेत में गन्ना काटने जाउंगी। मुझे किसी चीज का स्वार्थ, आशा और इच्छा नहीं है। मैं बीजेपी की हूं लेकिन बीजेपी मेरी थोड़ी है, बीजेपी एक बड़ी पार्टी है। मैं बीजेपी की हो सकती हूं लेकिन बीजेपी मेरी नहीं हो सकती है। अहिल्यादेवी की जयंती के मौके पर पंकजा मुंडे ने यह बात कही। इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय समाज पक्ष के नेता और पूर्व मंत्री महादेव जानकर ने किया था। पंकजा मुंडे ने कहा कि महादेव जानकर को मेरे पिता दिवंगत गोपीनाथ मुंडे ने अपना बेटा माना था...BJP leader Pankaja Munde...

navbharat-times-100668403

इसलिए मैं जानकर के लिए हमेशा लड़ती रहती हूं। मजाकिया लहजे में पंकजा मुंडे ने कहा कि यह अच्छी बात बात है कि महादेव जानकर ने शादी नहीं की है। इसलिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह जनता के प्रति समर्पित जीवन जी सकते हैं। उन्हें अपने परिवार को नहीं बल्कि देश की जनता को पालना है...BJP leader Pankaja Munde.....

मंच से बोलते हुए पंकजा मुंडे ने अपने पिता का एक किस्सा भी सुनाया। उन्होंने कहा कि मेरे पिता गोपीनाथ मुंडे बताते हैं कि उनके पिता यानी मेरे दादाजी गाँव का एक किस्सा सुनाते थे। वह कहते थे कि गाँव में अपने हर जाते समय एक जगह पर वह अपने जूते उतारकर अपनी बांह में दबा लेते थे। यह वहां की जातिगत व्यवस्था थी शायद। लेकिन हमें अहिल्यादेवी होलकर के पदचिन्हों पर चलना है और समाज के अंतिम व्यक्ति के जीवन स्तर में सुधार लाना है। इस दौरान राष्ट्रीय समाज पार्टी के नेता महादेव जानकर ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा हमारी बहन पंकजा मुंडे की पार्टी बीजेपी से समाज का भला नहीं होगा। मेरी बहन मुख्यमंत्री बनेंगी लेकिन समाज का भला नहीं होगा। क्योंकि रिमोट कंट्रोल दूसरों के हाथ में रहेगा....BJP leader Pankaja Munde...

 

 

Today's E Newspaper

Join Us on Social Media

Download Free Mobile App

Download Android App

Follow us on Google News

Google News

Rokthok Lekhani Epaper

Post Comment

Comment List

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media

Latest News

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media