अक्षय कुमार कोरोना पॉजिटिव
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के फैन्स के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. दरअसल, एक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसकी जानकारी अक्षय कुमार ने खुद ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए फैन्स को दी है. हर कोई उनकी बेहतर स्वास्थ्य के लिए दुआ करने लगा है. अक्षय कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण इस बार कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 का भी हिस्सा नहीं बन पाएंगे.
अक्षय कुमार ने ट्वीट कर लिखा, “इंडियन पवेलियन कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में मैं अपने सिनेमा को आगे बढ़ाने को लेकर काफी उत्सुक था, लेकिन मैं अब यह नहीं कर पाऊंगा, क्योंकि मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. मैं आराम करूंगा. ढेर सारी बेस्ट विशेज तुम्हें और तुम्हारी टीम को अनुराग ठाकुर. मैं खुद का वहां होना बहुत मिस करूंगा.”
इस बार का कान्स फिल्म फेस्टिवल कई मायनों में भारत के नाम रहेगा. इस मशहूर फिल्म फेस्टिवल में पहली बार भारत को ‘कंट्री ऑफ ऑनर’ का सम्मान दिया जा रहा है. इस बार यहां भारतीय कला संस्कृति की भी झलक दिखेगी. इस फिल्म फेस्टिवल के इतिहास में पहली बार किसी देश को (कंट्री ऑफ ऑनर) का आधिकारिक सम्मान मिल रहा है और यह सम्मान भारत के नाम गया है. यह सम्मान उस समय मिल रहा है जब फ्रांस और भारत अपने कूटनीतिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे कर रहे हैं. कान्स फिल्म महोत्सव 75 साल का हो गया है और इस बार इस प्रतिष्ठित फेस्टिवल के ‘वर्ल्ड प्रीमियर’ में आर माधवन की फिल्म ‘राकेटरी’ को प्रदर्शित करने के लिए चुना गया है.
Comment List